72 साल के बुजुर्ग को अधिकारियों ने कागजों में मृत घोषित कर दिया। ये मामला हैदरगढ़ नगर पंचायत के ब्रह्मनान वार्ड का बताया जा रहा है।
दरअसल पेंशन न आने पर बुजुर्ग जांच कराने सीएससी सेंटर पहुंचा था। तब उसे पता चला कि 14 माह पहले जीवित बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया था।
अब बुजुर्ग को पेंशन मिलना भी बंद हो गया। बुजुर्ग ने खुद को जिंदा बताने के लिए एक पेपर पर ‘मैं जिंदा हूं’ लिखकर पहुंच गया।
बुजुर्ग व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। बुजुर्ग का नाम गुरुदीन बताया जा रहा है।