बस्ती

भारत की सबसे लेट ट्रेन, 3 साल में पूरा किया सफर


Sanjana Singh

10 December 2024

सर्दियों में वैसे तो कई ट्रेनें लेट होती रहती हैं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

क्या आप जानते हैं कि भारत के इतिहास की सबसे लेट ट्रेन कौन सी है।

इस ट्रेन को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मात्र 42 घंटे का समय लगता है, लेकिन यह ट्रेन, दिन या हफ्ते नहीं बल्कि 3 साल लेट रही।

जी हां, इस ट्रेन को आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से यूपी के बस्ती तक आना था। यहां तक आने में इस ट्रेन को 3 साल और 5 महीने का समय लग गया।

यह मामला साल 2014 का है। ये ट्रेन पैसेंजर ट्रेन नहीं बल्कि मालगाड़ी थी, जिसे मात्र 1,400 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी।

इस ट्रेन में उर्वरक की बोरियां भरी हुई थीं, लेकिन 3 साल से ज्यादा की देरी की वजह से वह खराब हो गईं।

लगातार जांच के बाद भी ट्रेन की स्थिति का कोई पता नहीं चल पाया था और ना ही इस बात का कि वह इतने लंबे समय तक कैसे गायब रही।​