सौंदर्य

Beauty Secret Of Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर के स्किनकेयर रूटीन से जानिए उनकी खूबसूरती का राज


Nisha Bharti

5 December 2024

श्रद्धा कपूर की खूबसूरती का राज उनके सिंपल और नैचुरल रूटीन में छिपा है। हाल ही में Elle से एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने अपनी खूबसूरती के राज का खुलासा किया।

एसेंशियल ऑयल्स: श्रद्धा कपूर लंबे समय से अपने चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करती हैं। ये ऑयल्स स्किन की समस्याओं को दूर करते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखते हैं।

ऑयली स्किन: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो टी ट्री ऑयल सबसे अच्छा है। इसे नारियल या जोजोबा ऑयल में मिलाकर रात को चेहरे पर लगा सकती हैं।

ड्राई स्किन: यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो लैवेंडर और जीरेनियम जैसे एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग करें। इनमें नमी बनाए रखने के बेहतरीन गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं।

एरोमाथेरेपी के लिए: एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग आप एरोमाथेरेपी के लिए भी कर सकते हैं। इसे डिफ्यूजर में डालकर कमरे की हवा को फ्रेश और तनाव कम कर सकते हैं।

मसाज: श्रद्धा कपूर के स्किन का राज मसाज भी है। आप इसे 1-2 बूंद एसेंशियल ऑयल में 1 चम्मच कैरियर ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज कर सकती हैं।