प्रियंका उबटन के पेस्ट को चेहरे और शरीर पर लगाने की सलाह देती हैं। इसे बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेसन, एक चम्मच हल्दी, और दो बड़े चम्मच दही मिलाएं। अच्छे से मिलके एक पेस्ट तैयार केर ले फिर अपने चेहरे और बॉडी में लगाए और कम से कम 15 20 मिनट इसको अच्छे से सूखने दे फिर हलके गुनगुने पानी से साफ केर लें।
त्वचा की देखभाल प्रियंका के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वह हमेशा मेकअप के साथ सोने से बचती हैं। नाईट स्किनकेयर करना बेहद जरुरी है अपने रोजाना रूटीन में इससे शामिल करने से आपकी स्किन यंग दिखेंगी।
बालों की देखभाल के लिए, प्रियंका नारियल तेल से चंपी करने के फायदों पर बात करती हैं। नियमित चंपी से बालों की सेहत बेहतर होती है। और बाल सिल्की और चमकदार रहेंगे।
बर्फ का इस्तेमाल प्रियंका बेदाग त्वचा पाने के लिए अपनी स्किनकेयर रूटीन में करती हैं। रोजाना बर्फ को फेस पे लगाने से पोरसे खुल्दे है और स्किन को यंग रहेहाती है और फ्रेश लगता है फेस।