ब्यूटी टिप्स

Hairstyle Tips: लहंगे और साड़ी के साथ मैच करें ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल, शादी में लगेंगी बेहद प्यारी


Nisha Bharti

27 February 2025

Hairstyles For Saree And Lehenga: शादी में परफेक्ट लुक पाने के लिए सिर्फ आउटफिट ही नहीं, हेयरस्टाइल भी खास होना चाहिए। साड़ी और लहंगे के साथ ये हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

हाफ अप एंड हाफ डाउन हेयरस्टाइल: ट्रेडिशनल और एथनिक दोनों तरह की ड्रेसिंग पर यह हेयरस्टाइल अच्छा लगाता है। आप इसमें बालों को हल्का सा फ्रिजी लुक देकर सजा सकती हैं।

फिशटेल ब्रेड: अगर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ट्राई कर सकती हैं। इसे आप हाइलाइट्स या छोटे फूलों से सजा सकती हैं। यह आपको एथनिक लुक देगा।

गजरा हेयरस्टाइल: शादी फंक्शन में गजरा हेयरस्टाइल सबसे अधिक पसंद किये जाते हैं। हैण्ड फूलों से सजे हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा।

ब्रेडेड ओपन बन: अगर आप बालों को खुला रखना चाहती हैं तो ब्रेडेड ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपकी साड़ी या लहंगे के साथ पूरी तरह फिट बैठेगा।

बन (जूड़ा) स्टाइल: अगर आप साड़ी या लहंगा में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो लो बन, मेसी बन या ट्रेडिशनल गजरा बन ट्राई कर सकती हैं।