ब्यूटी टिप्स

Castor Oil For Cracked Heel: गर्मी में फटी एड़ियों को मुलायम करने के लिए ऐसे लगाएं कैस्टर ऑयल


Nisha Bharti

13 April 2025

गर्मी में अक्सर कुछ लोगों को एड़ियों के फट जाने से परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

ऐसे समय में कैस्टर ऑयल की मदद से आप उन्हें फिर से मुलायम बना सकते हैं।

रात में सोने से पहले साफ एड़ियों पर कैस्टर ऑयल लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

कैस्टर ऑयल लगाने से पहले गरम पानी में पैर डुबोकर 10 मिनट रखें और हल्के से उसे रगड़ें।

कैस्टर ऑयल लगाने के बाद सूती मोजे पहन लें, ताकि तेल एड़ियों में अच्छे से समा जाए।

फटे पैरों को ठीक करने के लिए हफ्ते में कम से कम 3 बार इस उपाय को ट्राई कर सकते हैं।

कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड्स एड़ियों की नमी को लॉक कर फटने से बचाते हैं।