ब्यूटी टिप्स

Face serum: फेस सीरम लगते समय ध्यान दें कुछ बातों का, चेहरा रहेगा जवां जवां


MEGHA ROY

2 December 2024

चेहरे पर सीरम लगाने से पहले चेहरे को कम pH वाले क्लींजर से साफ़ कर लें ताकि गंदगी और तेल हट जाए, जिससे सीरम बेहतर तरीके से काम कर सके।

सीरम की कुछ बूंदें ही चेहरे पर लगाने के लिए काफी होती हैं। ज्यादा सीरम लगाने से त्वचा ऑयली और हैवी महसूस हो सकती है।

सीरम को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं, इससे ब्लड फ्लो बेहतर होता है और सीरम सही तरीके से त्वचा में समा जाती है।

रात को सोने से पहले सीरम लगाना सबसे प्रभावी होता है, क्योंकि इस दौरान त्वचा अपने आप को अच्छे तरीके से रिपेयर कर सकती है।

अगर आप दिन में सीरम का उपयोग करते हैं, तो सीरम लगाने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं क्योंकि सीरम से त्वचा सेंसिटिव हो सकती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।