ब्यूटी टिप्स

Fitkari Water Benefits: फिटकरी पानी, चमकते चेहरे का नेचुरल सीक्रेट


MEGHA ROY

4 July 2025

फिटकरी सिर्फ पानी साफ करने या घाव भरने तक ही सीमित नहीं है, यह आपकी स्किन के लिए भी एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है।

स्किन को टाइट बनाता है: उम्र के साथ ढीली होती त्वचा में कसाव लाने में मदद करता है।

ओपन पोर्स को कम करता है: चेहरे के बड़े रोमछिद्रों को धीरे-धीरे छोटा करता है।

पिंपल्स और एक्ने से राहत: इसके एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।

तेलियापन कम करता है: ऑयली स्किन को बैलेंस करता है और ब्रेकआउट्स से बचाता है।

डलनेस हटाकर ग्लो लाता है: डेड स्किन हटाकर चेहरा साफ़ और चमकदार बनाता है।

कैसे करें इस्तेमालफिटकरी को पानी में उबालें, ठंडा करें और कॉटन की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल जागरूकता के उद्देश्य से दी गई है। किसी भी इलाज या नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।