केले का छिलका: इसके छिलके में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने में मदद कर सकते हैं और चेहरे को भी चमकदार बना सकते हैं। इसके लिए केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ें हल्के हाथों से और आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें।
पपीता के छिलके: पपीते में पाए जाने वाले एंटी-एजिंग तत्व चेहरे की झुर्रियां, फाइन लाइन्स और काले घेरे को कम करने में मददगार हो सकते हैं। इसके लिए छिलके को पीसकर एक पेस्ट बना लें और उसमें नींबू का रस और शहद डालकर उस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक रखें, फिर चेहरा धो लें।
सेब का छिलका: एक बर्तन में सेब के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और फिर एक टोनर की तरह उबले पानी का इस्तेमाल करें। इससे स्किन टाइट होगी और साथ ही चेहरा हेल्दी रहेगा।
आम का छिलका: आम का छिलका आपको झुर्रियों और मुंहासों जैसी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आम के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें।
अनार का छिलका: अनार के छिलकों में एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते हैं जो आपकी स्किन के कलर को बैलेंस में रखते हैं और झुर्रियों को भी काफी हद तक कम करते हैं। अनार के छिलकों को तवे पर भुन लें और ठंडा होने पर पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें और गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।