अगर आप घर पर ही नैचुरल ग्लो पाना चाहती हैं, तो आलू का इस्तेमाल आपके लिए शानदार विकल्प है। यह न सिर्फ स्किन को निखारता है, बल्कि हर तरह की स्किन समस्या को दूर करने में मदद करता है।
बेदाग त्वचा के लिए: चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आप पहले आलू का रस निकालें और कॉटन से चेहरे व गर्दन पर लगाएं। यह आपके चेहरे को साफ और चमकदार बनाएगा।
रूखी त्वचा के लिए: रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए आप बेसन, एलोवेरा जेल और आलू के रस का फेस पैक बनाकर चेहरा पर लगा सकती हैं। यह रूखी त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करेगा।
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए: इसके लिए आप पहले आलू की पतली स्लाइस आंखों पर रख लें। ऐसा करने से आपके थके हुए आंखों को राहत मिला सकता हैं।
पिंपल्स से छुटकारा: आलू के पेस्ट में शहद और एलोवेरा मिलाकर लगाएं। यह पिंपल्स को कम करके त्वचा को नरम बनाएगा।
सनटैन से राहत: आलू में मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपर्टी टैनिंग को हल्का करने में मदद करती है। आप सनटैन से राहत पाने के लिए अपने चेहरे पर आलू का रस या फिर कटा हुआ आलू का स्लाइस त्वचा पर हल्के हाथों से लगा सकते हैं।