श्वेता तिवारी अपने बेस मेकअप को काफी मिनिमल रखती हैं, जैसे हल्का नेचुरल फाउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी त्वचा पर ग्लो आता है और उम्र छिपती है।
आंखों को हाइलाइट करने के लिए श्वेता तिवारी वाटरप्रूफ काजल और मस्कारा का उपयोग करती हैं, जिससे आंखें बड़ी और आकर्षक लगती हैं, साथ ही उनकी पलके भी बेहद खूबसूरत लगती हैं।
गालों पर हल्का ब्लश लगाने से चेहरा फ्रेश और भरा हुआ दिखता है और जवां लगता है। इसलिए, आपके कलर टोन के हिसाब से एक पिगमेंटेड ब्लश का चुनाव करें।
श्वेता शिमरी आईशैडो लगाकर आंखों को और निखारती हैं, जिससे त्वचा और भी जवां दिखती है और लोगों की नजरें उनकी खूबसूरत आंखों पर ही रहती हैं।
चेहरे पर हल्का हाइलाइटर लगाने से त्वचा में निखार आता है और चमकदार लुक मिलता है, जिससे चेहरा दूर से ही एलिगेंट दिखाई देती है।
श्वेता तिवारी अपने होंठों के लिए बेहद न्यूड और सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शेड्स लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा नेचुरल और फ्रेश नजर आती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।