Skin Care Tips: अगर आप बिना मेकअप नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो हल्दी आपकी स्किन के लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकती है। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं।
हल्दी और एलोवेरा: अगर आप ऑफिस या बाहर धूप में अधिक निकलती हैं, जिसके कारण चेहरा झुलसी लगने लगती है तो आप उसके बचने के लिए हल्दी और एलोवेरा जेल का पेस्ट बनाकर लगा सकती हैं।
हल्दी और दही: हल्दी और एलोवेरा का पेस्ट डल और थकी हुई स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते है। इसे बनाने के लिए आप 1 चम्मच हल्दी में 2 चम्मच ताजा दही मिला लें और 15-20 मिनट धो लें।
हल्दी और शहद: अगर आप पिंपल्स या दाग-धब्बे से परेशान हैं तो हल्दी और शहद फेस पैक लगा सकती है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और मुंहासों के बैक्टीरिया को खत्म करने में मददगार होते हैं।
हल्दी और दूध: अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान लग रही है तो हल्दी और दूध का फेस पैक उसे गहराई से पोषण देता है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को कोमल और हाइड्रेटेड बनाए रखता है।
हल्दी और गुलाब जल: अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है तो हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक त्वचा को बैलेंस करने में मदद करेगा। गुलाब जल स्किन को टोन करता है और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाकर उसे फ्रेश बनाए रखता है।