हल्दी और चंदन का पेस्ट: हल्दी और चंदन स्किन के सबसे फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप 1/4 हल्दी में 1 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें और इस पेस्ट दिन में दो बार मुहांसों पर लगाएं।
नीम और चंदन का पेस्ट: इसे बनाने के लिए आप 12-15 नीम के पत्ते पीसकर उसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1/4 हल्दी मिला लें और मुहांसे की जगह पर इस लैप को अच्छे से लगाकर 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
काले तिल और नींबू का रस: 1 चम्मच काले तिल में 1/4 नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। यह सर्दी के मौसम में मुहांसे के लिए सबसे बेस्ट फेस पैक होता हैं।
संतरे के छिलके का पाउडर: सर्दी के मौसम में नारंगी हर घर की पसंद होती हैं। धूप में संतरे के छिलके सुखाने के बाद उसका पाउडर बना लें। फिर इसमें पानी मिलाकर चेहरे पर सूख जाने तक लगाएं।
गुलाब जल, नींबू का रस और ग्लिसरीन: मुहांसे को जड़ से खत्म करने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच गुलाब जल में 2-3 बूंद नींबू का रस, 1 बूंद ग्लिसरीन और 1/2 चम्मच खीरे का रस मिला लें। इस मिश्रण को रोजाना अपने फेस पर अप्लाई करें।