अपने पैरों की ब्यूटी बरकरार रखने के लिए चावल का पानी एक फायदेमंद उपाय है।
सबसे पहले चावलों को पानी में भिगोकर कुछ घंटों के लिए रखें और उसी भीगे हुए चावलों को पानी में अच्छे से उबाल लें।
तब तक उबालें जब तक पानी में गाढ़ापन न आ जाए, और फिर उसे छान लें।
फिर चावलों के पानी में एलोवेरा जेल, 2 विटामिन E कैप्सूल को अच्छे से मिक्स कर लें और मिश्रण में थोड़ा ग्लिसरीन भी डालें, और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
फिर तैयार मिश्रण को पैरों पर लगाएं और कुछ देर तक हल्के हाथों से रगड़ें। इसे 20 मिनट के लिए पैरों पर रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। पैरों को धोने के बाद अच्छे से मॉइश्चराइजर लगाएं।
इस फूट पैक को हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार करने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और त्वचा काफी हेल्दी और मुलायम रहेगी।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।