छत्तीसगढ़ के भिलाई में रेलवे महाकुंभ में जाने वालों के लिए लगातार कुंभ स्पेशल ट्रेन चला रहा है। दुर्ग से प्रयागराज जाने के लिए और भी नियमित ट्रेनें हैं पर इनमें कंफर्म सीट मिल पाना मुश्किल हो गया है।
वहीं अब अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन है। ऐसे में लोगों की भीड़ कुंभ जाने के लिए कम ही नहीं हो रही है। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 14, 15, 16, 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।
इन ट्रेनों की बुकिंग भी अन्य ट्रेनों की तरह ही है। यहां से कुंभ जाने के लिए 14 फरवरी को दुर्ग-कटनी कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी। दुर्ग से सुबह 3.30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा होते हुए कटनी पहुंचेगी।
यहां से यात्रियों को दूसरी ट्रेन या सड़क मार्ग से कुंभ तक जाना होगा। इसी दिन एक और ट्रेन 08765 दुर्ग से प्रयागराज कुंभ तक जाएगी, जो दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी।