इसमें सर्दी, खासी, बुखार जैसे वायरल के केस देखने मिल रहे है। लोग सप्ताहभर तक इससे नहीं उबर पा रहे है।
ऐसे में हर दिन बड़ी संया में अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके कारण अस्पताल में ओपीडी की भीड़ बढ़ गई है।
मौसम में बदलाव होने के कारण पड़ रहा प्रभाव। ठंड में हर साल वायरल के केस बढ़ रहे।
मौसम के अनुसार खान-पान नहीं होने से। संक्रमित व्यक्ति के छींकने व खांसने से फैलना।