भीलवाड़ा

धीरेंद्र शास्त्री का भीलवाड़ा दौरा, इस वजह से हैं आजकल सुर्खियों में


Supriya Rani

6 October 2024

आज भीलवाड़ा शहर में पहली बार बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हनुमंत कथा कर रहे हैं।

ये कथा 6 नवंबर से 10 नवंबर तक तेरापंथ नगर के पास कुमुद विहार थर्ड में हो रही है।

धीरेंद्र शास्त्री इस वजह से हैं आजकल सुर्खियों में

बाबा बागेश्वर ने हवस के 'पुजारी' शब्द के खिलाफ बयान दिया था, जिस पर मुस्लिम धर्मगुरु शहाबुद्दीन की प्रतिक्रिया सामने आई थी। तब से वे पुन: सुर्खियों में आ गए हैं।

हवस के पुजारी वाले बयान पर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात रखी कि सनातन में पुजारी को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाए कि हवस का कोई पुजारी या हवस का मौलाना क्यों नहीं है

इसके अलावा उनका कहना है कि उन्होंने किसी को टारगेट करने के लिए ये बात नहीं कही

उन्होंने सनातनियों को जगाने के लिए ये बात कही

धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक ऐसे में आप सभी को टारगेट नहीं कर सकते, कुछ पुजारी ऐसे होते हैं लेकिन सभी को ये बात कहना ठीक नहीं है।