मध्यप्रदेश में अब पशुपालक 10 हजार से भी कम कीमत में 8 से 10 लीटर दूध देने वाली गाय खरीद सकेंगे।
सीएम मोहन के निर्देश पर प्रदेश में आईवीएफ तकनीक और भ्रूण ट्रांसफर तकनीक की मदद से अच्छी किस्म की बछिया पैदा की जा रही है।
प्रदेश में मौजूद नेशनश कामधेनु ब्रीडिंग सेंटर में एक दर्जन से ज्यादा नस्ल की गायों और 4 नस्ल की भैंसों को पाला जा रहा है। यहां देशी गायों की नस्ल में सुधार के लिए भ्रूण ट्रांसफर तकनीक और आईवीएफ तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
यहां गिर, साहिवाल, थारपारकर, कांकरेज, मालवी, निमाडी जैसी नस्लों को संरक्षण मिला हुआ है। बता दें कि ये गाय रोजाना 6 से 10 लीटर दूध देती है।
6 से 12 महीने की बछिया को सिर्फ 6 से12 हजार रुपए देकर पशुपालक खरीद सकेंगे। वहीं 2 से 3 साल की बछिया को 15 से 20 हजार रुपए में खरीद सकेंगे।
साल में एक बार इनकी नीलामी की जाती है लेकिन अब इसे बड़े स्तर पर आयोजित करने के लिए काम किया जा रहा है।
राजधानी भोपाल के भदभदा, टीकमगढ के मिनौरा, पन्ना के पवई, सागर के रतौना, छिंदवाड़ा के इमलीखेडा, बालाघाट के गढ़ी, आगर मालवा और खरगोन के रोडिया में इन बछियों की नीलामी होती है।