दुनिया भर में आज महानायक अमिताभ बच्चन के चाहने वाले उनका जन्म दिन बड़े धूमधमा से मना रहे हैं। बिग-बी के इस खास दिन पर उनके लव लाइफ से जुड़ी स्पेशल स्टोरी के बारे में जानते है।
अमिताभ के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वे भोपाल की जया भादुड़ी के प्यार में इतने पागल थे कि उनसे मिलने के लिए चुप-चुपकर अपने दोस्त के घर चले जाया करते थे।
अमिताभ की दीवानगी इतने सालों बाद भी जया के लिए कम नहीं हुई।
पहली बार जया और अमिताभ बच्चन एक दूसरे से फिल्म गुड्डी के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। अमिताभ और जया ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ ही दोनों का प्यार भी बढ़ता गया।
साल 1973 में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में जया और अमिताभ ने शादी की और हमेशा के लिए एक दूसरे के हो
जया मध्यप्रदेश के बंगाली परिवार से आती है। इनके पिता तरुण भादुड़ी पेशे से एक कवि व पत्रकार थे। इनकी मां इंदिरा भादुड़ी आज भी एमपी की राजधानी भोपाल में रहती हैं।