भोपाल

स्वर कोकिला का आज जन्म दिन तो याद आए कई किस्से...


Sanjana Kumar

28 September 2024

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ था।

इंदौर स्थित घर में ही शुरू हुआ था लता के गीत संगीत सीखने का सफर...

बाएं से लता मंगेशकर को इसी उम्र में हुआ था पहला प्यार..

नन्ही लता मंगेशकर ने केएल सैगल को टीवी पर देखते ही कहा था मैं बड़ी होकर सैगल से शादी करूंगी।

लता की जिंदगी में एक शख्स ऐसा भी था, जो उनके लिए खास था, महाराजा राज सिहं, डूंगरपुर...

एक राजकुमार और एक आम युवती की शादी के बीच सामाजिक मर्यादा आ गई और लेकिन लता-राज की प्रेम कहानी अधूरी रह गई।

पाकिस्तान के तानसेन और मशहूर फनकार उस्ताद सलामत खान से भी जुड़ा लता का नाम.

मशहूर गायक भूपेन हजारिका की पत्नी प्रियंवदा पटेल ने खुलासा किया था कि भूपेन और लता का अफेयर था और लता के कारण उनके रिश्तों के बीच दूरियां आ गईं।

लता मंगेशकर ने मशहूर म्यूजिशियन सी रामचंद्रा का प्रपोजल ठुकरा दिया था, कहा जाता है कि इसके बाद रामचंद्रा ने उन्हें लेकर झूठी अफवाहें फैलाई थीं, तो दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी।

लता की एक ही प्रेम कहानी है और वो भी अधूरी...तो किस्सा याद रखें महाराजा राज और लता का...यही है लता की असली प्रेम कहानी...

Happy Birth Day लता मंगेशकर