भोपाल

Pre Wedding फोटोशूट के लिए एमपी के बेस्ट स्पॉट्स


Akash Dewani

24 November 2024

ओरछा किला (निवाड़ी) - बुंदेला राजपूतों द्वारा बनवाया गया यह भव्य महल अपने पार्टनर के साथ यादें संजोने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

महेश्वर (खरगोन) - अहिल्या किला और नर्मदा नदी के आकर्षक घाट वाली जगह जहां अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की शूटिंग हुई थी।

लोटस वैली (इंदौर) - कमल के फूलों को पवित्रता, प्रेम और नई शुरुआत से जोड़ा जाता है और इसीलिए आपको इस जगह जाना चाहिए।

लाल बाग महल (इंदौर) - यह भव्य और राजसी महल प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एक बेस्ट स्थान है।

तानसेन मकबरा (ग्वालियर)- अकबर दरबार के महान संगीतकार तानसेन का मकबरा है जो फोटोशूट के लिए अच्छा हिस्टोरिक स्थान है।

पड़ावली (ग्वालियर) - यहां सदियों पुराने छोटे-बड़े मंदिर है जिन्हें प्रेम की शाश्वतता के प्रतीक रूप में देखा जा सकता है।

भेड़ाघाट (जबलपुर) - यहां आप धुआंधार जलप्रपात या नाव से मार्बल रॉक्स के बीच जाकर सुंदर तस्वीरें और नर्मदा मां का आशीर्वाद भी ले सकते हैं।

रानी दुर्गावती किला (जबलपुर) - गोंड महारानी का यह किला आपके फोटोशूट को बढ़िया बना सकता है।

पचमढ़ी (नर्मदापुरम) - इस हिल स्टेशन में बहुत से झरने, पौराणिक मंदिर और सतपुड़ा की नेचुरल खूबसूरती है जो फोटोशूट के लिए बेस्ट स्थान है।

जहाज़ महल (धार)- रानी रूपवती और बाज बहादुर के प्यार का प्रतीक मांडू का यह महल आपके लिस्ट में होना चाहिए।

रायसेन किला (रायसेन) - हालही में यह किला प्री-वेडिंग शूट के लिए जोड़ों की पसंद बन चुका है जो बजट फ्रेंडली और खूबसूरत है।