कार्तिक आर्यन के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ओरछा में नजर आए। ओरछा के जहांगीर महल और रामराजा मंदिर में हुई है फिल्म की शूटिंग
भूल-भुलैया 3 की शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन फुर्सत के पल अपने फैंस के बीच शहर की सड़कों पर बिताते दिखे।
अक्षय कुमार स्टारर मूवी सरफिरा की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में हुई है। इस फिल्म में संगीत नगरी ग्वालियर समेत गुना, गोगावा और गाडरवारा की लोकेशन्स नजर आई हैं।
अजय देवगन स्टारर मैदान फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई है।
2024 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है स्त्री-2। एमपी के चंदेरी कस्बे और भोपाल की लोकेशन्स पर फिल्माए गए कुछ सीन्स ने लोगों को डरने को मजबूर कर दिया।
किरण राव की लापता लेडीज फिल्म में सीहोर जिले का बमुलिया, धामनखेड़ा (धनखेड़ी) गांव नजर आया।
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर स्टारर उलझ मूवी की शूटिंग के दौरान जाह्नवी भोपाल की सड़कों पर दौड़ती नजर आईं।
फिल्म कटहल भी ऐसी ही लोकप्रिय फिल्म बनी, कटहल की चोरी का पता लगाती एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने चंबल-ग्वालियर बेल्ट के भिंड जिले के गोहद कस्बे और सांखनी गांव में पूरी की है शूटिंग