भोपाल

शिशु को किस उम्र तक पिलाना चाहिए मां का दूध


Avantika Pandey

12 December 2024

(Bhopal AIIMS)भोपाल एम्स के विशेषज्ञों ने बताया बच्चों की अच्छी सेहत का राजभोपाल एम्स के विशेषज्ञों ने बताया बच्चों की अच्छी सेहत का राज

WHO की गाइडलाइन का दिया हवाला

जन्म के बाद से अगले 6 महीने तक शिशु को केवल स्तनपान कराएं

6 महीने बाद बच्चे को पूरक आहार के साथ कम से कम 2 साल और उससे अधिक समय तक स्तनपान जरूरी

भोपाल एम्स के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया मां का दूध क्यों जरूरी

मां का दूध(mother's milk) बच्चे के समुचित विकास और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने का सबसे प्रभावी तरीका

मां का दूध शिशु के विकास के लिए जरूरी डाइट में पर्याप्त कैलोरी, प्रोटीन और वसा की कमी को पूरी करता है

कई महिलाएं बच्चे को सिर्फ 6 माह तक ही स्तनपान(Breastfeeding age limit) कराती हैं

ऐसे में धीमा हो सकता है बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास