भोपाल

जल्द आने वाला है रिजल्ट


Avantika Pandey

3 May 2025

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। मध्यप्रदेश के हजारों बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी घोषणा जल्द ही हो सकती है।

सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Result 2025) 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी और 1 मार्च 2025 को खत्म हुई थी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी।

2024 में 13 मई को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे, जबकि उससे पहले यानी 2023 में 12 मई को रिजल्ट की घोषणा हुई थी। ऐसे में मान सकते हैं कि इस साल भी इसी डेट के आसपास रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।

परीक्षा के परिणाम वेबसाइट (cbseresults.nic.in), SMS, डिजिलॉकर या उमंग ऐप से भी देख सकते हैं।