ठंड के तीखे तेवर और शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को अलर्ट जारी करने के साथ एडवायजरी जारी की है।
सलाह दी गई है कि इस दौरान अनावश्यक घर के अंदर ही रहें। शराब का सेवन न करें। क्योंकि यह शरीर के तापमान को घटाता है और रक्त धमनियों में संकुचन करता है।
एमपी के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि ठंड और पल्यूशन से ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इस समय हार्ट अटैक के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। खासकर सुबह 3 से 5 बजे के बीच।
अचानक ठंड के संपर्क में आने से आर्टरी पर दबाव बढ़ता है और प्लाक टूटकर क्लॉट बना देता है, जिससे हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है।
सर्दी में फॉग के समय हवा में मौजूद प्रदूषण के कणों का असर बढ़ जाता है।
ठंड में हार्ट अटैक की संभावना गर्मियों की तुलना में दो से तीन गुना बढ़ जाती है।