भोपाल

22 दिन तक कोल्ड वेव का कहर, ठिठुरेगा एमपी


Avantika Pandey

1 December 2024

मध्यप्रदेश में कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है लेकिन 20 दिसंबर से ये सर्दी और सितम ढाएगी। मध्यप्रदेश में कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई है लेकिन 20 दिसंबर से ये सर्दी(Cold Wave in MP) और सितम ढाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 'दिसंबर महीने की शुरुआत से ला नीना की स्थिति बनना शुरू हो जाएगी। इसके आलावा स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है।

प्रदेश के इन हिस्सों में रहेगी ज्यादा ठंड...ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग के सभी जिलों में कंपाने वाली ठंड

भोपाल संभाग के सीहोर-विदिशा में ठंड

सागर संभाग के निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़-पन्ना में कड़ाके की ठंड

रीवा संभाग के मऊगंज, सीधी-सिंगरौली में तेज ठंड

जबलपुर संभाग के मंडला-डिंडौरी में तेज ठंड

इंदौर संभाग के इंदौर, धार और झाबुआ में कड़ाके की ठंड