भोपाल क्राइम ब्रांच ने दीपावली के मौके पर लोगों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
फर्जी शॉपिंग साइट्स - सिर्फ विश्वसनीय साइट्स से ही शॉपिंग करें।
फर्जी ऑफर - ऑफर की प्रमाणिकता जांचे, अनजान लिंक न खोलें।
फर्जी लॉटरी - ऐसे संदेशों को अनदेखा करें।
क्यूआर कोड फ्रॉड - सिर्फ सत्यापित स्त्रोत से ही स्कैन करें।
फर्जी चैरिटी - संस्था की वैधता की जांच करें।
फर्जी कूरियर नंबर - ऑफिसियल वेबसाइट की जांच करें।