भोपाल

साइबर ठगी के 10 तरीके, रहें अलर्ट


Avantika Pandey

28 November 2024

मध्य प्रदेश समेत देश भर से साइबर अपराध के कई मामले सामने आ रहे है। कही डिजीटल अरेस्ट तो कहीं apk स्कैम के जरिए लोगों से लाखों-करोड़ों रुपए ठगे जा रहे है।

अपराधों के विरुद्घ पत्रिका अभियान लोगों को जागरूक कर रहा है। आप भी जानें साइबर ठगों के ये 10 नए तरीके और बने जागरूक और रहें अलर्ट…

डिजीटल अरेस्ट - आपराधिक गतिविधियों में फंसे होने का डर दिखाकर ठगी

APK स्कैम- नकली PDF फाइल भेजकर ठगी

लोन-कार्ड स्कैम - लोन देने के नाम पर ठगी

इन्वेस्टमेंट स्कैम - इन्वेस्टमेंट करने पर रिटर्न का वादा कर ठगी

ई- कॉमर्स साइट स्कैम - फर्जी शॉपिंग एप पर गलत सामान भेजकर ठगी

पार्सल स्कैम - पार्सल में गैर कानूनी सामान का डर दिखाकर ठगी

लकी ड्रॉ स्कैम - लॉटरी और लकी ड्रॉ के बदले पैसे मांग कर ठगी

फ्रॉड कॉल - गलती से पैसे भेजने का स्कैम

जॉब स्‍कैम - नौकरी देने के नाम पर फर्जी लिंक्‍स-मैसेज भेजकर ठगी

फिशिंग स्कैम - जानी-मानी कंपनियों के नाम पर फर्जी मेल भेजकर ठगी