अगर आप भी इस महंगाई में फेस्टिवल शॉपिंग का सोचकर अपना मन उदास कर रहे हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। जी हां, हम आपको बताने वाले हैं भोपाल के फेमस मार्केट्स के बारे में जहां से आप अपने बजट में सस्ती कीमत पर खूब सारी शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।
राजधानी भोपाल में कई ऐसे बाजार हैं, जो पूरे मध्यप्रदेश में लोकप्रिय हैं। महंगाई का असर इन बाजारों पर कम ही नजर आता है, इसलिए यहां आपको अपने बजट में खरीदारी करने का मौका मिल जाता है।
चौक बाजार भोपाल के सबसे पुराने बाजारों में शुमार है। यहां कम दामों में चंदेरी साड़ियां, मखमली पर्स, कुर्ती, और कई तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट मिल जाएंगे। कपड़ों के आलावा ये मार्केट सजावट के सामन के लिए भी काफी फेमस है।
फेस्टिवल सीजन में ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए भोपाल का न्यू मार्केट काफी फेमस है। कीमत की बात करें तो न्यू मार्केट में आपको सस्ते दामों में कई खूबसूरत सूरत ऑउटफिट मिल जाएंगे। साथ ही मेकअप का सामान और कम दामों में ज्वेलरी की शॉपिंग भी यहां से कर सकते हैं।
अगर आपको घर सजाने के लिए खरीदारी करनी है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां कम कीमत पर अच्छे और किफायती सामान मिल जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के लिए भी यहां काफी खरीदार आते रहते हैं।