कड़ाके की ठंड के मौसम में आर्थिक रूप से कमजोर रेलवे यात्रियों के लिए रेलवे ने स्पेशल इंतजाम किया है।
रेलवे ने लोगों को बैठकर यात्रा करने के लिए जनरल कोच बढ़ाने का फैसला लिया है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे ने मध्य प्रदेश के स्टेशनों से चलने व गुजरने वाली 28 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या में इजाफा किया है।
इन 28 ट्रेनों में अब 2 की बजाय 4 जनरल कोच(Railways increased genral coaches) होंगे।
भोपाल रेल मंडल ने बताया कि सामान्य कोच में सफर करने वाले रेल यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कोटा-सिरसा-कोटा एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है।