भोपाल

फैशनेबल गर्म कपड़ो की है दरकार, तो आए एमपी के ये तिब्बती बाजार


Akash Dewani

10 December 2024

भोपाल के बिट्टन मार्केट और पुराने शहर क्षेत्रों के पास बड़े तिब्बती कपड़ा बाजार का आयोजन होता है।

इंदौर के एमजी रोड, मल्हार मॉल और राजवाड़ा के पास तिब्बती बाजार लगाए जाते हैं।

ग्वालियर में फूल बाग और पाटनकर बाजार के पास का तिब्बती बाजार काफी प्रसिद्ध है।

जबलपुर में तिब्बती कपड़ों के स्टॉल आमतौर पर सदर बाजार और सिविक सेंटर के पास स्थित होते हैं।

रतलाम का लोकप्रिय तिब्बती बाजार न्यू रोड और आसपास की शॉपिंग सड़कों के पास लगाया जाता है।

देवास में तिब्बती स्टॉल आमतौर पर सिटी मार्केट और मेन रोड के पास पाए जाते हैं।

बुरहानपुर में जमालपुरा के पास भी तिब्बती कपड़ों के मार्किट लगते है जो 15 साल से लगाए जा रहे है।