भोपाल

अगर अपने घर को वायु प्रदूषण से है बचाना, तो जल्द करें ये काम


Akash Dewani

2 December 2024

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मात्रा वायु प्रदुषण भोपाल और ग्वालियर में देखा जा रहा है। इससे बचने के लिए आप घर में यह उपाय कर सकते है।

घर के अंदर धूम्रपान न करें।

कालीन हटा दें।

नमी को कम करने के लिए डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) का उपयोग करें।

कूड़े को ढक कर रखें।

दरवाज़े पर जूते उतार दें।

एयर फ्रेशनर का उपयोग कम से कम करें।

अपने घर में कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर का उपयोग करें।

धूल को कही भी जमा न होने दें।

सुनिश्चित करें कि आपके बाथरूम और रसोई में एग्जॉस्ट पंखे काम कर रहे हों।