मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा मात्रा वायु प्रदुषण भोपाल और ग्वालियर में देखा जा रहा है। इससे बचने के लिए आप घर में यह उपाय कर सकते है।
घर के अंदर धूम्रपान न करें।
नमी को कम करने के लिए डीह्यूमिडिफायर (Dehumidifier) का उपयोग करें।
दरवाज़े पर जूते उतार दें।
एयर फ्रेशनर का उपयोग कम से कम करें।
अपने घर में कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर का उपयोग करें।
धूल को कही भी जमा न होने दें।
सुनिश्चित करें कि आपके बाथरूम और रसोई में एग्जॉस्ट पंखे काम कर रहे हों।