राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला में हजारों की संख्या में रोज लोग पहुंच रहे हैं।
मेले में रोजाना बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं।
मेला परिषद में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकाने लगाई गई हैं। 60 से ज्यादा छोटे बड़े झूले लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं।
मेले में 100 , 200, 250 रुपए में स्वेटर, 200 रुपए में साड़ी, 500 तक में डेकोरेटिव आइटम्स, 20 रुपए के की-चैन, 20 रुपए में बच्चों के के स्टेशनी का सामान मिल रहा है।
पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ ही बेहतर पार्किंग आज की व्यवस्था की गई है।
द ग्रेट जैमिनी सर्कस दिन में तीन शो कर रहा है। सर्कस देखने बड़ी संख्या में परिवार के साथ शहरवासी पहुंच रहे हैं। इसके लिए आपको 100, 200, 300 रुपए के टिकट मिल रहे हैं।