साड़ी- करवा चौथ के मौके पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल वेयर ही पहनती हैं खासतौर से साड़ी। तो आप इस मौके पर उन्हें खूबसूरत सी डिज़ाइनर साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।
ज्वैलरी- आभूषण हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद होते हैं। आप उन्हें ऑक्सीडॉइज्ड ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स- इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए उन्हें कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स जैसे लिपिस्टिक सेट, फेशियल किट भी गिफ्ट किए जा सकते हैं।
एक्सेसरीज़- गिफ्ट में आप उन्हें हैंडबैग, परफ्यूम, गॉगल्स या फिर हेयर एक्सेसरीज भी दे सकते हैं। ये सारे ही आइटम्स बेहद यूजफुल हैं जिन्हें वो जब भी यूज़ करेंगी आपको याद करेंगी।
फोटो कॉलाज- आप दोनों के साथ वाले खूबसूरत फोटो चुराएं। इन फोटो का खूबसूरत सा कोलाज तैयार करवाएं, फ्रेम करवाएं और भेंट करें।