मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 20 हजार करोड़ का बजट पेश किया है।
मध्यप्रदेश के इस बजट में प्रदेश की लाडली बहनों(Ladli Behna Yojana) को बड़ा तोहफा मिला है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी कि प्रदेश की लाडली बहना हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजना से जोड़ा जाएगा।
लाडली बहनों को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
वहीं बजट के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है।
बता दें कि लाडली बहनों को हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की किस्त में कोई बदलाब नहीं हुआ है।
पहले की ही तरह योजना की 1250 रूपए की राशि हितग्राही महीलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।