सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए ये खबर बड़े काम की है। दरअसल एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने साल 2025 में आयोजित होने वाली प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन पदों पर होगी नियुक्ति : प्राथमिक शिक्षक ( विषय-खेल, संगीत गायन-वादन और नृत्य ), माध्यमिक शिक्षक (विषय- खेल और संगीत गायन वादन)। इसके अंतर्गत जनजातीय कार्य विभाग के प्राइमरी और सेकंडरी पद भी शामिल है।
आवेदन : अभ्यर्थी 28 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी तय की गई है। वहीं परीक्षा 20 मार्च से शुरू हो सकती है।
फीस : सामान्य वर्ग - 500 रुपये और SC/ST/OBC/EWS/PWD -250 रुपए
यहां होगी परीक्षा : यह परीक्षा प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित होगी। इनमें भोपाल,बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन है।
यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।