दरअसल इस साल टूरिस्ट मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी पर कम ही पहुंचे।
2024 का बेस्ट टूरिज्म प्लेस उज्जैन रहा. यहां 2024 में रिकॉर्ड तोड़ 5,82,11,242 यानी 5.8 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे.
वहीं दूसरे नंबर पर रहा मैहर, जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमने पहुंचे.
खजुराहो जैसे शहर में इस बार टूरिस्ट की संख्या कम रही, यहां 2024 में जनवरी से अक्टूबर तक खजुराहो में 3.5 लाख ने टूरिस्ट ने किया भ्रमण.
टूरिस्ट का वाइल्ड लाइफ में भी ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखा. यहां पहुंचने वालों की संख्य लाखों तक सिमटकर रह गई.
जबकि धार्मिक टूरिज्म में लोगों की ज्यादा रुचि दिखी। कुल मिलाकर 2024 धार्मिक टूरिज्म के नाम रहा।