भोपाल

MP की राजधानी भोपाल में 126 साल पुरानी इमारत, यहां लगता था जनता दरबार.


Sanjana Kumar

10 February 2025

इस ऐतिहासिक इमारत को 1898 में नवाब शाहजहां बेगम ने बनवाया था.

2015 तक यहां भोपाल नगर निगम का कार्यालय भी संचालित होता रहा.

2017 से इसका रिनोवेशन वर्क शुरू किया गया.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 80 करोड़ के खर्च से इसका रिनोवेशन किया गया.

ये नवाबी इमारत आज लग्जीरियस हेरिटेज होटल की शक्ल ले चुकी है.

22 कमरे, कॉन्फ्रेंस रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, स्वीमिंग पूल टूरिस्ट के लिए सबकुछ है यहां.

पुराने शहर की ये इमारत एक बार फिर से भोपाल की शान बन चुकी है.

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संवारी गई ये नवाबी रियासत देखने क्या आप आ रहे हैं भोपाल...?