गुजरात के केवड़िया से प्रदेश के मेघनाद तक 120 कि.मी की यात्रा नर्मदा नदी पर क्रूज से होगी।
मेघनाद घाट से ओंकारेश्वर तक पर्यटकों तो बस से करवाई जाएगी यात्रा।
120 कि.मी के जल मार्ग में तीन स्थानों पर पर्यटकों को क्रूज से उतारकर आदिवासी संस्कृति के दर्शन कराए जाने का भी प्लान है।
मध्य प्रदेश में मेघनाद घाट से ओंकारेश्वर तक सड़क मार्ग के बीच बाग गुफा, डायनासोर पार्क, मांडू और महेश्वर जैसे पर्यटन स्थल का भ्रमण भी कराया जाएगा।
गुजरात के साथ एमपी से क्रूज चलाया जाएगा। इसमें गुजरात पर्यटन विभाग स्टैच्यू आफ यूनिटी के आसपास के पर्यटन स्थल जोड़े जाएंगे।