ग्वालियर के रहने वाले शरद ने एज ए फिटनेस ट्रेनर शुरू किया था करियर, 2500 रुपए महीना थी सैलरी.
खर्च नहीं चल पाता था तो छोटे-मोटे ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर 800-1000 रुपए तक कमा पाते थे।
मुंबई से आया रिश्तेदार का कॉल और बदल गई शरद केलकर की जिंदगी।
टीवी सीरियल का ऑफर मिला लेकिन स्पीच डिस्ऑर्डर (हकलाने) के कारण हो गए आउट, इस रिजेक्शन के बाद ही सोच पाए कैसे करें इस समस्या को दूर?
अमिताभ बच्चन के वीडियो देखे, बोलने का तरीका फॉलो किया और फिर जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं।
हकलाने वाले शरद ने आवाज के दम पर पाया मुकाम, एक्टर के रूप में भी आज लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन हैं शरद केलकर.
टीवी, मूवीज और वेबसीरीज में अपनी एक्टिंग और आवाज का दम दिखाने वाले शरद कभी कर्ज में डूबे थे, आज नेट वर्थ 70-80 करोड़ रुपए है.