भोपाल

फिल्म प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद हैं एमपी के ये खूबसूरत स्पॉट्स


Avantika Pandey

6 October 2024

Shooting Hub in MP : बॉलीवुड की फिल्मों में दिखने वाले इन शूटिंग प्लेस का दीदार कर आप अपनी छुटियों को मजेदार और हमेशा के लिए यादगार बना सकते है। तो करिए अपने बैग पैक और चले आइए मध्यप्रदेश की खूबसूरती का दीदार करने।

बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली फिल्म ‘स्त्री-2’ की शूटिंग चंदेरी किले में हुई है। स्त्री और सरकटे का आतंक चंदेरी के ऐतिहासिक विरासत के बीच फिल्माया गया है।

भेड़ाघाट नाम से मशहूर खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस पर कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इनमे ‘मोहेंजो दारो’, ‘अशोक’, ‘जिस देश में गंगा बहती है’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

खरगोन जिले में नर्मदा नदी के तट पर मौजूद महेश्वर राजा-रानियों की पहले के जीवन को बखूवी दर्शाती है। यहां दबंग-3, पैडमैन, बाजीराव मस्तानी, मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी, कलंक समेत कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।