भोपाल

MP में जन्मे इन Singers ने बॉलीवुड को दिए यादगार सांग्स


Akash Dewani

15 January 2025

अपनी आवाज से सबका मन मोह लेने वाले भारत के लीजेंड सिंगर्स में से एक किशोर कुमार का जन्म खंडवा में हुआ था।

देश के पहले पीएम द्वारा 'स्वर कोकिला' की उपाधि पाने वाली लीजेंड लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था।

फेमस सांग 'आरंभ है प्रचंड' के सिंगर और एक्टर पीयूष मिश्रा असल में एमपी के ग्वालियर में जन्मे थे।

'हे शोना' और 'मुसु मुसु' जैसे चार्टबस्टर गीत गाने वाले सिंगर शान खंडवा में पैदा हुए थे।

'ओ री चिरईया' और 'मोंटा रे' जैसे गानों से लोगों का दिल जितने वाले गायक स्वानंद किरकिरे इंदौर में जन्मे थे।

एमएस धोनी की बायोपिक मूवी में 'कौन तुझे' गाने से सबको इमोशनल करने वाली गायिका पालक मुच्छल इंदौर से है।

शादी-पार्टियों में बजने वाला गाना 'टिंकू जिया' और 'मुन्नी बदनाम' की गायिका ममता शर्मा ग्वालियर से ताल्लुक रखती है।