भोपाल

MPPSC Exam 2025 Notification : आ गई एग्जाम डेट


Avantika Pandey

26 December 2024

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नया साल कई सुनहरे अवसर लेकर आ रहा है।

साल 2025 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के कई विभागों द्वारा परीक्षाओं का गठन किया जाएगा। इसकी सारी जानकारी मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

इसके तहत MPPSC ने आगामी सभी एग्जाम्स की संभावित डेट का कैलेंडर जारी किया है। इसकी मदद से लाखों उम्मीदवार सही रणनीति बनाकर अभी से ही परीक्षा की तैयारी में शुरू कर सकतै हैं।

यहां जानें MPPSC के नए कैलेंडर के तहत कब होगी कौन सी परीक्षा...

फरवरी से अप्रैल के बीच होने वाली परीक्षा : राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025, सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा 2023, सहायक संचालक (संस्कृति) परीक्षा 2024

मई से जुलाई के बीच होने वाली परीक्षा : सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 (Phase-I), खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 2024, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025

मुद्राशास्त्री परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग), पुरालेखवेत्ता परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग), पुरातत्वीय अधिकारी परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग), सहायक यंत्री (विद्युत/यांत्रिकी) परीक्षा 2024, पुरालेख अधिकारी परीक्षा 2024 (संस्कृति विभाग)

अगस्त से अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षा: सहायक संचालक मत्स्योद्योग परीक्षा 2024, सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा 2024 (जनजातीय कार्य विभाग), सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024 (Phase-II), सहायक नियंत्रक परीक्षा 2024 (नाप-तौल विभाग)