भोपाल

एमपी में टीबी का कहर


Avantika Pandey

18 December 2024

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अभियान चलाकर सालभर में 1.66 लाख टीबी (TB cases in MP)मरीजों की पहचान की है।

सबसे ज्यादा 11768 मरीज भोपाल में मिले हैं। इसके बाद इंदौर और फिर छतरपुर का नंबर है।

सबसे कम 608 मरीज निवाड़ी जिले में मिले हैं। सतना जिला 4680 मरीजों के साथ प्रदेश में 10वें पायदान पर है।

स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले 88 फीसदी मरीजों की ही पहचान कर सका है।

अभियान के तहत जिलों में आबादी के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2024 तक मरीजों को तलाशने का लक्ष्य दिया गया था।