भोपाल

एमपी में भगवान शिव ये Mysterious मंदिर


Akash Dewani

26 November 2024

बैजनाथ मंदिर (आगर मालवा): यह देश का एकलौता मंदिर है जिसे एक अंग्रेज कर्नल मार्टिन और उनकी पत्नी ने बनवाया था।

पशुपतिनाथ मंदिर (मंदसौर): इस मंदिर में भगवान शिव की भव्य अष्टमुखी प्रतिमा है जो दुनिया में सिर्फ यही देखी जा सकती है।

चौरागढ़ महादेव मंदिर (नर्मदापुरम): पचमढ़ी के इस मंदिर में लोग प्रसाद की जगह त्रिशूल चढ़ाते है। यहां भगवान शिव ने भस्मासुर से बचने के लिए शरण ली थी।

कुक्कुटेश्वर महादेव (उज्जैन): यहां पूजा करने से पितरों को पशु योनि से मुक्ति मिलती है।

मतंगेश्वर मंदिर (खजुराहो): यहां मौजूद बड़े शिवलिंग का आकार हर वर्ष बढ़ता जा रहा है। यहां माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था।

भूतेश्वर मंदिर (ग्वालियर): सिंधिया राजाओं द्वारा बनवाए गए इस मंदिर के आस-पास पहले मुर्दों को जलाया जाता था।

कुंडेश्वर मंदिर (टीकमगढ़): यहां स्थापित शिवलिंग को 13वां सिद्ध शिवलिंग माना जाता है, जो हर साल चावल के आकार जितना बड़ा हो रहा है।

गुप्तेश्वर मंदिर (जबलपुर): नर्मदा नदी के तट पर मौजूद इस मंदिर शिवलिंग को भगवान राम द्वारा स्थापित किया गया था।