भोपाल

2024 में सबसे चर्चित रहने वाली वेबसीरीज में कई की शूटिंग लोकेशन मध्य प्रदेश में।


Sanjana Kumar

23 December 2024

पंचायत ऐसी सबसे चर्चित वेबसीरीज में टॉप की लिस्ट में पहले नंबर पर है, इसकू शूटिंग मध्य प्रदेश में की गई है।

पंचायत के सीजन 1 से सीजन 4 तक में नजर आई फुलेरा पंचायत लोगों के दिलो-दिमाग पर छाई है, असल में ये एमपी के महोदिया गांव की पंचायत है, जो सीहोर जिले में आती है।

हुमा कुरैशी स्टारर राजनीति पर आधारित महारानी भी मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट की गई। तस्वीर में नजर आ रहा है ये सीन राजधानी भोपाल का है।

भोपाल के मिंटो हॉल में महारानी सीजन 3 की राजनीति दर्शकों के दिल पर तारी हो गई।

एक आम आदमी की लाइफ के किस्से सुनाती वेबसीरीज गुल्लक का सीजन-4 भी दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसकी शूटिंग एमपी की राजधानी भोपाल की गलियों में की गई है।

नई उम्र के मासूम प्रेम की कहानी कहती गुटर गू वेबसीरीज की शूटिंग भी राजधानी भोपाल में की गई है, इसमें भोपाल की कई लोकेशन नजर आई हैं।

बॉबी देओल की आश्रम भी काफी चर्चित वेबसीरीज रही है, लोगों को आश्रम सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इसी महीने इसका नया सीजन दर्शकों के लिए रिलीज किया जा सकता है।

बॉलीवुड के इन डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन गया है देश की धड़कन कहा जाने वाला राज्य मध्य प्रदेश।