मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh sons wedding) अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों में लगे हुए है। शादी के कार्ड्स भी खास मेहमानों के घर पहुंचने लगे हैं।
भाजपा-कांग्रेस समेत बड़े उद्योगपतियों के यहां शिवराज सिंह खुद जाकर अपने हाथों से शादी का निमंत्रण पत्र सौपा है।
शिवराज सिंह चौहान ने विघ्नहर्ता को शादी का न्यौता देने के बाद दूसरा निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर दिया था। इस दौरान शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद थे।
वहीँ पूर्व सीएम ने कांग्रेस पार्टी के कई बड़े दिग्गजों को उनके निवास पर जाकर शादी का निमंत्रण पत्र सौपा। इनमें जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ आदि नेताओं के नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी बड़े बेटे से पहले होगी।
14 फरवरी को राजधानी भोपाल के एक मशहूर होटल में कुणाल अपनी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन संग सात फेरे लेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है।
वहीं पूर्व सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ होगी बता दें शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल मूलतः राजस्थान की है।