विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट (उज्जैन)- यहां थोक के भाव में आप कपड़े खरीद सकते है। यहां 300 से ज्यादा कपड़ों की दुकानें है।
सदर बाजार (जबलपुर)- शहर का सबसे पुराना और सस्ता मार्केट माना जाता है।यह मार्केट सस्ती साड़ियों के लिए फेमस है।
गंजीपुरा मार्केट (जबलपुर)- एमपी का फैशनेबल मार्केट कहा जाता है, जहां आपको कम दाम में कॉस्मेटिक और बैग मिल जाएंगे।
हबीबगंज मार्केट (भोपाल) - सस्ते हैंड बैग और हैंडीक्राफ्ट के सामान कम दाम पर मिल जाते हैं। यह मार्केट देशी मसालों के लिए फेमस है।
चौक बाजार (भोपाल)- चंदेरी साड़ी, डेकोरेशन के सामान या सेकंड हैंड सामान सस्ते दाम खरीदना है तो यह मार्केट आपके लिए परफेक्ट है।
ऊनी मार्केट (खरगोन)- सर्दी के मौसम में सस्ते में फैशनेबल स्वेटर, जैकेट, आदि खरीदना है तो ये मार्केट आपके लिए सही है।
एमटी क्लॉथ मार्केट (इंदौर)- इंदौर का सबसे पुराना क्लॉथ मार्केट जो अपने थोक कपड़ा बाजार के लिए जाना जाता है।
दाल बाजार (ग्वालियर)- खाने के सामान जैसे दाल, चावल, आदि सस्ते दाम में थोक में खरीदना है तो यह मार्केट आपके लिए है।