Districts of MP: मध्य प्रदेश, क्षेत्रफल के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जहां 55 जिले है। आइये जानते है कि इनमें से सबसे बड़े जिले से कौन से है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े जिले कौनसे है? छिंदवाड़ा – 11,815 वर्ग किलोमीटर सीधी – 10,536 वर्ग किलोमीटर बैतूल – 10,043 वर्ग किलोमीटर बालाघाट – 9,245 वर्ग किलोमीटर सिवनी – 8,758 वर्ग किलोमीटर मंडला – 8,771 वर्ग किलोमीटर शहडोल – 8,671 वर्ग किलोमीटर नर्मदापुरम – 6,698 वर्ग किलोमीटर