भारत का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश को कहा जाता है टाइगर और चीता स्टेट - तीन साल से लगातार एमपी को मिल रहा है टाइगर स्टेट का दर्जा
यहां रहते हैं सबसे ज्यादा 785 टाइगर, सबसे ज्यादा 8 टाइगर रिजर्व भी यहीं
टाइगर सफारी के लिए भारत के बेस्ट टाइगर रिजर्व में शामिल है एमपी के 4 नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व
कूनो नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पन्ना और कान्हा टाइगर रिजर्व हैं सबसे बेस्ट
एमपी में रहती है दुनिया की सबसे बड़ी टाइगर फैमिली, इसके हैं 25 सदस्य
17 सितंबर 2022 में शुरू किया गया चीता पुनर्वास के तहत प्रोजेक्ट चीता।
नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाकर कूनो NP में बसाए गए 20 चीते. 2024 में यहां 24 चीते बाड़े में कैद. जल्द कूनो के जंगलों में दौड़ते नजर आएंगे चीते. वाइल्ड लाइफ लवर्स कर सकेंगे दीदार.